कानपुर में 1984 के सिख दंगों की जांच कराएगी यूपी सरकार, चार सदस्यीय एसआईटी गठित

खबरें अभी तक। पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की हत्या के बाद उत्तर प्रदेश के कानपुर में सिख विरोधी दंगों की योगी सरकार फिर जांच करवाएगी। योगी सरकार ने इस फैसले को आज इस फैसले का आदेश दिया है, साथ ही चार सदस्यीय एसआईटी भी गठित की गई। इस एसआईटी की अगुवाई पूर्व डीजी अतुल करेंगे। एसआईटी छह महीने में अपनी जांच पूरी करेगी। एसआईटी के वेतन आदि के शासनदेश अलग से जारी किए गए हैं।

आपको बता दें कि 1984 में तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की दो सिख अंगरक्षकों द्वारा हत्या कर दी गई थी। इसके बाद दिल्ली समेत देश के कई स्थानों पर इसका गुस्सा सिखों पर उतारा गया था। जिससे पूरे देश में हिंसा की स्थिति पैदा हो चुकी थी। इसका असर दिल्ली समेत कई बड़े शहरों पर पड़ा था। कानपुर में भी बहुत दंगे हुए थे। यहां पर हिंसा में 127 सिख मारे गए थे।