पुरानी पेंशन बहाली को लेकर एनपीएस कर्मचारी शिमला में करेंगे रैली

ख़बरें अभी तक। शिमला जिला के रामपुर में पुरानी पेंशन बहाली को लेकर एनपीएफ कर्मचारियों ने बैठक का आयोजन किया। इस बैठक में निर्णय लिया गया कि पेंशन स्कीम के अंतर्गत आने वाले प्रदेश के कर्मचारी 15 फरवरी को शिमला में रैली करेंगे। रैली को लेकर कर्मचारियों ने रणनीति तैयार कर ली है, प्रदेश में रैली को लेकर बैठके की जाएगी। बता दें कि नई पेंशन योजना को लेकर कर्मचारी आक्रोशित है। कर्मचारियों की मांग है कि पुरानी पेंशन योजना लागू की जाए। बता दें कि केंद्र सरकार द्वारा हालही में नई पेंशन योजना में बदलाव किए गए है।

एनपीएफ कर्मचारी महासंघ के मुख्य प्रवक्ता कुशाल ने कहा कि हमारी सरकार से मांग है कि जल्द ही पेंशन कमेटी गठित की जाए। साथ ही उन्होंने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार द्वारा दिए जाने वाले लाभ भी प्रदेस सरकार द्वारा कर्मचारीयों को नहीं दिए जाते है। उन्होंने कहा कि हम सरकार से मांग करते है कि हमें केंद्र सरकार द्वारा दी जाने वाली सभी सुविधाएं दी जाए। पुरानी पेंशन योजना लागू की जाए।