प्रदेश में नहीं होंगे लोकसभा औऱ विधानसभा के चुनाव एक साथ, सरकार ने किया साफ

ख़बरें अभी तक। हरियाणा में लोकसभा और विधानसभा चुनाव एक साथ करवाने को लेकर अनिल जैन ने साफ कर दिया है कि यहां पर एक साथ दोनों चुनाव नहीं होंगे। आज दिल्ली में भाजपा कोर ग्रुप कमेटी की बैठक में यह फैसला लिया गया है। बैठक की अध्यक्षता कलराज मिश्र कर रहे थे।

बैठक में मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर समेत सभी दिग्गज नेता मौजूद थे। इससे पहले हरियाणा में लोकसभा और विधानसभा चुनाव एक साथ करवाए जाने और फरवरी के आखिर तक विधानसभा भंग किये जाने की चर्चाएं जोरों पर थी।

हालांकि हरियाणा में विधानसभा चुनाव को लेकर अभी काफी समय है लेकिन जींद उपचुनाव और पांच नगर निगमों में जीत के बाद भाजपा अभी यह मौका चूकना नहीं चाहती है और इसी वक्त लोकसभा और विधानसभा चुनाव एक साथ करवाए जाने के पक्ष में है। लेकिन मीटिंग के बाद साफ हो गया कि एक साथ चुनाव फिलहाल नहीं होंगे