पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने हार का ठीकरा ईवीएम पर फोड़ा, बैलेट से चुनाव को कहा सही

ख़बरें अभी तक। पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने ईवीएम को लेकर एक बार फिर सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा है कि ईवीएम शक के दायरे से बाहर नहीं है। इसलिए ईवीएम की बजाय बैलेट से चुनाव होने चाहिए। उन्होंने कहा कि यह बात ठीक है कि जींद उपचुनाव में पार्टी हारी है, लेकिन इसके लिए ईवीएम ही जिम्मेदार है। इसके अलावा उन्होंने यह भी कहा कि आम तौर पर जब उपचुनाव होता है तो सत्तारूढ़ पार्टी ही जीतती है।
हुड्डा रविवार को रोहतक के भालौठ गांव में एक स्कूल के समारोह में पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने शिक्षा के मामले में प्रदेश सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि मौजूदा भाजपा सरकार ने शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए सवा चार साल के कार्यकाल में कुछ भी नहीं किया।