हिमाचल प्रदेश का राज्यस्तरीय बजट सत्र आज से शुरु

ख़बरे अभी तक: हिमाचल प्रदेश की जयराम सरकार के बजट सत्र की शुरुआत आज से होने जा रही है। सोमवार दोपहर बाद 2:00 बजे आरंभ होने वाला बजट सत्र प्रदेश के राज्यपाल आचार्य देवव्रत के अभिभाषण के साथ आरंभ होगा। 18 फरवरी को खत्म होने वाले इस बजट की शुरुआत राज्यपाल के अधिभाषण के साथ होगी ।

विधानसभा के बजट सत्र के हंगामा पूर्ण रहने की पूरी संभावना है। इसी को देखते हुए विधानसभा अध्यक्ष डॉ राजीव बिंदल ने बजट सत्र से पूर्व एक सर्वदलीय बैठक बुलाई। इसमें सत्ता पक्ष सहित विपक्ष के नेता को बैठक के लिए बुलाया गया । गौरतलब हो कि मुख्यमंत्री ने मोदी सरकार का बजट पेश होने के बाद ये दावा किया था कि वो हिमाचल वासियों के लिए इससे भी बेहतर बजट पेश करेगी।