वेलिंग्टन : भारत न्युजीलैंड़ के मध्य पांचवा और अंतिम मुकाबला आज

ख़बरें अभी तक: भारत और न्युजीलैंड़ के बीच पांचवा और अंतिम वनड़े मैच आज वेलिंग्टन में खेला जा रहा है। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। ताजा सामाचार मिलने तक भारत ने खराब शुरुआत करते हुए 9 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 18 रन बानाए थे। अंबाती राडयू और महेन्द्र सिंह धोनी अभी क्रीज पर डटे हुए है।

शिखर धवन 6 और रोहित शर्मा 2 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। आज के मैच के लिए टीम में तीन बडे फेरबदल किए गए। दिनेश कार्तिक, कुलदीप यादव और खलील अहमद की जगह अंतिम एकादश में महेंद्र सिंह धोनी, विजय शंकर और मोहम्मद शमी को मौका दिया गया है। धोनी पिछले दो मैचों में मांसपेशियों में खिंचाव के कारण नहीं खेले थे। वहीं न्यूजीलैंड ने भी टीम में एक बदलाव किया है। मार्टिन गुप्टिल के स्थान पर कोलिन मनुरो को अंतिम एकादश में जगह दी गई है। गौरतलब हो कि भारतीय टीम ने शुरुआती तीन मुकाबले जीतकर वनडे सीरीज पर कब्जा कर लिया था लेकिन चौथे मैच में भारतीय टीम को न्युजीलैंड के हाथों करारी शिकस्त मिली।