सुंदरनगर के छात्र ने ईजाद की नई एप सीएम जयराम करेंगे लॉन्च

ख़बरें अभी तक। सुंदरनगर बहुतकनीकी कॉलेज के पूर्व छात्र ने एक मई ऐप ईजाद की है जो फेसबुक और व्हाट्एप की तरह होगा जो लोगों कील नई तरह से मदद करेगा। कमल ने गो हायडर नाम की एप तैयार की है। इस एप को जल्द ही सीएम जयराम लॉन्च करेंगे।

शनिवार को बहुतकनीकी कॉलेज में प्रदेश तकनीकी शिक्षा उपनिदेशक एलआर राणा ने एक कार्यशाला में इस एप के बारे में पूरी जानकारी दी। उन्होंने एप के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि इससे देश में किसी भी आपदा और सड़क हादसों में जाने वाली जानों को बचाने में सफलता मिलेगी। उन्होंने कहा कि एप के माध्यम से कैसे सड़क हादसे में राह में किसी घायल पड़े व्यक्ति के परिजनों या किसी अनजान मिले बच्चे या किसी हो रही अप्रिय घटना की जानकारी मिलेगी।

सुंदरनगर बहुतकनीकी कॉलेज के पूर्व छात्र कमल ने साल 2006 में ऑटोमोबाइल में डिप्लोमा पास किया और उद्योग जगत में निजी कपनी में सेवाएं दी हैं। वहीं, पूर्व छात्र कमल का कहना है की उन्होंने देश में अधिकतर देखा की कई लोग लापता हो जाते हैं और उनका परिवार से मिलना मुश्किल हो जाता है, लेकिन एप इसी मकसद से बनाई गई है ताकि समाज सेवा की जा सके।