केंद्रीय बजट के माध्यम से की गई है किसानों को ठगने की कोशिश, बोले कुलदीप सिंह तंवर

ख़बरें अभी तक: हिमाचल किसान सभा के अध्यक्ष कुलदीप तंवर ने केंद्र सरकार के बजट पर टिप्पणी करते हुए कहा है कि मोदी सरकार जाते जाते भी किसानों को दगा दे गयी। तंवर ने कहा कि मोदी सरकार ने 2014 के लोकसभा चुनाव से पहले किसानों से किए गए वायदों को दरकिनार करके अपने आखिरी बजट में भी उनसे धोखा किया है। उन्होने कहा कि मोदी  ने किसानों से वायदा किया था कि उनकी सरकार बनते ही स्वामिनाथन आयोग की सिफारिशों को लागू करते हुए किसानों के उत्पाद के लागत मूल्य का डेढ़ गुणा समर्थन मूल्य दिया जाएगा लेकिन ऐसा नही हुआ।

उन्होंने ये भी कहा कि ‘प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि’ के तहत किसानों को प्रतिदिन 16.43 रुपये देने की घोषणा किसानों का सम्मान नहीं बल्कि उनका अपमान है। किसान सभा राज्य अध्यक्ष ने कहा कि 188 संगठनों की अखिल भारतीय किसान संघर्ष समन्वय समिति ने किसानों को 5000 रुपये महीना पेंशन की मांग की थी जिस पर किसी का ध्यान नही गया। उन्होंने ये भी कहा कि साल 2022 तक किसानों की आय दोगुनी  करने का राग अलापने वाली भाजपा सरकार किसानों को चुनावी साल में ठगने की कोशिश कर रही है।