यूपी: कानपुर समेत सभी शहरों में ठंड का कहर जारी

ख़बरें अभी तक। यूपी के कानपुर समेत आसपास कई जिलों में ठड़ का प्रकोप लगातार जारी है। मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दिनों में शीत लहर और ठड़ का कहर और भी बढ़ जाएगा। पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी के कारण मैदानी इलाकों में भी ठड़ लगातार बढ़ती जा रही है। पांच से सात फरवरी को बारिश का पूर्वानुमान भी लगाया जा रहा है।

मौसम विभाग के अनुसार पांच से सात फरवरी के अंतराल में फिर से यूपी के कानपुर शहर समेत बांदा, कन्नौज, औरैया, इटावा, फतेहपुर, फर्रूखाबाद, हमीरपुर, हरदोई, जालौन, चित्रकूट, उन्नाव, महोबा आदि शहरों में बारिश की संभावना है।

ठड़ के कारण शुक्रवार को बृहस्पतिवार की तुलना में न्यूनतम पारा 1.4 डिग्री सेल्सियस कम रहा। अधिकतम तापमान में 2 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोत्तरी दर्ज की गई है। इस वक्त पुरवा हवाएं चल रही हैं। हांलाकि बसंत पंचमी तक मौसम में अचानक बदलाव आने की संभावना है।