तेल के दाम में आई गिरावट, जानिए हरियाणा में कितने दाम हुए

ख़बरे अभी तक। कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट आने के कारण पेट्रोल और डीजल के दामों में भी लगातार कमी हो रही है। जहां सब्सिडी वाले गैंस सिलेंडर का दाम 1.46 रुपये घटा, तो सब्सिडी वाले सिलेंडर का दाम 30 रुपये घटा है। बता दें कि हरियाणा में पिछले दो दिनों से पेट्रोल और डीजल के दाम कम हुए हैं।

प्रदेश में आज पेट्रोल के दाम में जहां 15 पैसे, तो वहीं डीजल के दाम में 10 पैसे की कमी आई है। जिसके चलते राष्ट्रीय राजधानी में पेट्रोल के दाम 70.94, तो वहीं डीजल के दाम 65.71 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं।

हरियाणा के कई शहरों में पेट्रोल- डीजल की कीमतों में बदलाव देखने को मिल रहा है, तो वहीं प्रदेश के बाकि बड़े शहरों के मुकाबले चंडीगढ़ में आज पेट्रोल-डीजल सस्ता  मिल रहा है।

हरियाणा की राजधानी चंडीगढ़ में पेट्रोल 67.00 रुपये प्रति लीटर और डीजल 62.59 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है।

सोनीपत में आज पेट्रोल 71.47 रुपये प्रति लीटर और डीजल 64.31 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है, पानीपत में पेट्रोल 71.16 रुपये प्रति लीटर और डीजल 65.00 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है।

फरीदाबाद में पेट्रोल 71.88 रुपये प्रति लीटर और डीजल 65.74 रुपये प्रति लीटर चल रहा है।गुरुग्राम में पेट्रोल 71.66 रुपये प्रति लीटर और डीजल 65.22 रुपये प्रति लीटर है।