बेंगलुरु में भारतीय वायु सेना का ट्रेनी लड़ाकू विमान क्रैश, दो पायलटों की मौत

 ख़बरें अभी तक। बेंगलुरु में भारतीय वायुसेना का ट्रेनी लड़ाकू विमान मिराज-2000  दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। इस दुर्घटना में दो पायलटों की मौत हो गई। ये विमान बेंगलुरू के हिन्दुस्तान एयरोनॉटिक्स (एचएएल) हवाई अड्डे पर दुर्घटनाग्रस्त हुआ। आज सुबह साढ़े दस बजे के करीब विमान ने बेंगलुरू एचएएल की हवाई पट्टी से उड़ान भरी कुछ ही देर में विमान में कुछ खराबी आ गई।

बता दें कि दुर्घटना के बाद विमान में सवार दोनों पायलटों ने पैराशूट की मदद से छलांग लगाई जिसमें एक पायलट की मौके पर ही मौत हो गई और दूसरे पायलट ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। आपको बता दें कि अभी तक हादसे के सही कारणों का पता नहीं चल पाया है। जानकारी के मुताबिक दोनों पायलट विमान और सिस्टम परीक्षण संस्थान में स्कॉर्डन लीडर थे।