राष्ट्रपति के अधिभाषण के साथ हुआ बजटसत्र का आगाज

ख़बरें अभी तक। संसद में आज बजट सत्र का आगाज हो चुका हो चुका है। बजट सत्र की शुरूआत राष्ट्रपति के भाषण के साथ हुई। इस सत्र के पहले दिन राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने संसद के सेंट्रल हॉल में दोनों सदनों के संयुक्त सत्र को संबोधित किया। ये वर्तमान लोकसभा का आखिरी संसद सत्र है। इस संबोधन में राष्ट्रपति ने नरेंद्र मोदी सरकार की योजनाओं और उनके कार्यान्वयन पर रिपोर्ट कार्ड पेश किया।

उन्होंने सरकार की जनधन योजना, आयुष्मान योजना, मुद्रा योजना से लेकर सर्जिकल स्ट्राइक, वन रैंक वन पेंशन और देश भर के बड़े इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट्स तक की बात की। अपने अधिभाषण के अंत में राष्ट्रपति ने आगामी लोकसभा चुनावों में पहली बार वोट डालने वाले मतदाताओं को शुभकामनाएं दी। उन्होंने जय हिंद के उद्बोधन के साथ अपना अभिभाषण खत्म किया।