उत्तराखंड: नामिक गांव के लिए बर्फ बनी आफत

ख़बरें अभी तक। उत्तराखंड के नामिक गांव के करीब 118 परिवार बर्फबारी के चलते लोगों का जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। गांव के कई रास्ते बंद हो जुके है। बता दें कि नामिक और हीरामणि ग्लेशियर की तलहटी पर रहने वाले नामिक के करीब 118 परिवार मुसीबत में फंसे हैं। बर्फबारी के होने से इंसान तो क्या जानवर भी रास्ते में नहीं चल पा रहे हैं। गांव के लिए मार्च तक का राशन मुहैया करवा दिया है।

आवाजाही बंद होने से गांव में खाने के सामान की किल्लत हो गई है। मौसम खराब होने से नेटवर्क और बिजली न होने की वजह लोगों का संपर्क भी टूट चुका हैं। नामिक गांव के लिए आवाजाही बंद होने की वजह से राशन किल्लत के मामले में प्रशासन और पूर्ति विभाग से बात की जा रही है। नामिक के लोगों को बर्फबारी के चलते जो परेशानी झेलनी पड़ रही है उन्हें सरकार के समक्ष रखा जाएगा,ताकि गांव वालों को सरकार की तरफ से जरुरी सामग्री दी जाए। नामिक का रास्ता खुलवाने के बाद ही गांव में ऱाशन और बाकी जरुरत का सामान पहुंचाया जाएगा।