प्यार में कभी भी धोखा नहीं देते इन 2 राशियों के लोग

खबरें अभी तक। प्यार में वफादार होने का पैमाना क्या है? हर किसी के लिए वफादारी के पैमाने भले ही अलग हो सकते हो लेकिन हर कोई अपने पार्टनर से वफादारी और कमिटमेंट जरूर चाहता है. कुछ लोगों के लिए वफादारी का मतलब इतना होता है कि उनके पार्टनर का किसी दूसरे के साथ अफेयर ना हो तो कुछ लोगों के लिए वफादारी का मतलब होता है कि उनका पार्टनर हमेशा उनके साथ खड़ा रहे, उनके लिए स्टैंड ले. जीवन में चाहे कितने भी उतार चढ़ाव आए, उनका पार्टनर हर हाल में उनका साथ निभाए.

वफादारी का अंदाजा कुछ तो समय के साथ होता है और कुछ परखने के बाद. लेकिन अगर आप इसमें ज्योतिष के हिसाब से चले तो शायद प्यार में धोखा खाने की संभावना कम हो जाए. आइए जानते हैं प्यार में किन राशियों के लोग धोखा नहीं देते हैं और सबसे ज्यादा वफादार माने जाते हैं.

वफादारी की लिस्ट में सबसे पहले नंबर पर है वृश्चिक राशि…वृश्चिक राशि वाले भले ही किसी रिलेशनशिप में सबसे बेहतर साबित नहीं हो क्योंकि कई बार इनके अंदर की ईर्ष्या की भावना होती है. लेकिन जब बात वफादारी की आती है तो ये सबसे आगे होते हैं. वफादारी के मामले में वृश्चिक राशि का कोई जोड़ नहीं है. भले ही ये आपको प्यार करें या फिर नफरत लेकिन ये अपनी फितरत में हमेशा एक ही तरह के रहेंगे. वृश्चिक राशि वाले आपको हमेशा डिफेंड करेंगे, जरूरत पड़ने पर आप इन्हें हमेशा खुद के पास पाएंगे. वृश्चिक राशि के जातक दूसरों से भी इसी वफादारी और प्रतिबद्धता की उम्मीद करते हैं.

कर्क राशि – इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर आती है कर्क राशि. कर्क राशि वाले रिलेशनशिप के मामले में आर या पार वाले लोग होते हैं. अगर इन्हें एक बार किसी से प्रेम हो गया तो ये ताउम्र उससे प्यार करते रहेंगे. इनके लिए फिर अपने पार्टनर को छोड़ना लगभग नामुमिकन हो जाता है.

सिंह राशि (23 जुलाई- 22 अगस्त)-सिंह राशि के जातक अपने पार्टनर और दोस्तों का साथ हमेशा के लिए निभाते हैं.  ये जिसे चाहते हैं, उसे कोई भी तकलीफ पहुंचती है तो ये बहुत ही दुखी और उदास हो जाते हैं. अगर आपके साथ किसी ने कुछ गलत कर दिया तो ये उससे नफरत करने लगते हैं.

वृषभ-(20 अप्रैल- 20 मई)-वृषभ राशि के जातक बहुत ही जिद्दी स्वभाव के होते हैं. और ये बात तब और सच साबित होते हैं जब बात उस शख्स की हो जिससे ये प्यार करते हैं. ये रिलेशनशिप और दोस्ती के मामले में बहुत ही सिलेक्टिव होते हैं. ये एक ऐसी राशि है जो बहुत ही चुनकर अपना पार्टनर चुनते हैं और उसी के साथ अपना पूरा समय बिताना पसंद करते हैं. एक बार अगर ये आपके साथ प्यार में पड़ गए तो भी जिंदगी भर के लिए ये आपके साथ रहते हैं.

तुला (23 सितंबर  22 अक्टूबर)-तुला राशि वाले प्यार और रोमांस के मामले में मास्टर होते हैं. तुला राशि वाले वैसे तो कमिटमेंट से नहीं डरते हैं लेकिन इनके अंदर की उदासीनता, ईर्ष्या और प्यार के बदले प्यार की भावना इनकी प्रतिबद्धता के आड़े आ जाती है. अगर परिस्थितियां थोड़ी सी विपरीत हो जाएं तो इनके रिश्ता खत्म होने के कगार पर पहुंच जाता है. तुला राशि वाले बेहद संतुलित होते हैं और इनके लिए सबसे अहम है कि इन्हें सही पार्टनर मिल पाया है या नहीं.

मिथुन राशि (21 मई-20 जून)-मिथुन राशि वाले वास्तव में बहुत ही वफादार किस्म के होते हैं. भले ही तुला राशि वालों को रिलेशनशिप के मामले में कमतर करके आंका जाता हो लेकिन ये शानदार तरीके से रिश्ते निभाते हैं. अच्छा समय हो या बुरा ये अपने प्रेमी के साथ हमेशा खड़े रहते हैं.

मेष राशि (21 मार्च- 19 अप्रैल)-मेष राशि के जातक वफादार और गैर-वफादार के पैमाने के बीचो-बीच आते हैं. ये जिसके साथ प्यार में रहते हैं, उसके साथ पूरी कमिटमेंट के साथ रहते हैं. इनकी लाइफ में बिल्कुल भी दोहरापन नहीं होता है. लेकिन अगर इन्हें रिलेशनशिप में कुछ आहत करने या परेशान करने वाला होता है तो फिर ेय अपने दिल की आवाज सुनते है.

कन्या राशि (23 अगस्त-22 सितंबर)-कन्या राशि वाले वैसे तो बहुत ज्यादा कमिटमेंट के सिद्धांत में यकीन नहीं रखते हैं लेकिन दूसरी तरफ ये किसी को अचानक बिना किसी वजह के भी छोड़ने वालों में से नहीं है. ये जब तक आपको प्यार करते हैं तब तक आपके साथ रहते हैं लेकिन अगर इनका प्यार फीका पड़ने लगा तो ये किसी रिश्ते को घसीटने के बजाए मूव ऑन करना पसंद करते हैं. ऐसा नहीं है कि कन्या राशि वाले आपको अपनी जिंदगी में बहुत आसानी से रिप्लेस कर सकते हैं. ये इंतजार करते हैं पर एक हद तक.

मकर राशि (22 दिसंबर-19 जनवरी)-मकर राशि वाले अन्य राशियों की तुलना में थोड़े कम वफादार होते हैं लेकिन ऐसा बिल्कुल नहीं है कि इन पर भरोसा नहीं किया जा सकता है. अगर सामने वाले की तरफ से इन्हें वैसा ही प्यार और केयर नहीं मिलती है तो ये आगे बढ़ जाते हैं.

मीन राशि- मीन राशि वाले शानदार लवर होते हैं लेकिन अक्सर ये अपनी काल्पनिक दुनिया में खोने लगते हैं. अपनी काल्पनिक दुनिया की उड़ान में ये जिंदगी के हर रंग को खोजने में लग जाते हैं. मीन राशि वाले प्यार में पड़ना पसंद करते हैं लेकिन फंसना नहीं. ये अपनी लाईफ में अपने सपनों की दुनिया में जीना चाहते हैं. अगर इन्हें अपना रिलेशनशिप परफेक्ट नहीं लगता है तो फिर चाहे आपको पसंद हो या ना हो, ये आगे बढ़ जाते हैं.

कुंभ राशि (20 जनवरी- 18 फरवरी)- कुंभ राशि वाले बहुत ही महात्वाकांक्षी होते हैं. ये दुनिया में क्रान्तिकारी बदलाव लाना चाहते हैं और दुर्भाग्य से इसी वजह से रिश्ते निभाने में पीछे रह जाते हैं. ये इतने विश्वप्रेमी किस्म के होते हैं कि ये दूसरों के भले के लिए या किसी अच्छी वजह से अपने रिश्ते को भी दांव पर लगा देते हैं. ऐसा नहीं है कि ये दूसरों के पास चले जाते हैं बल्कि ये वीकेंड्स पर भी अपने काम को प्राथमिकता दे सकते हैं. यही बात पार्टनर से कमिटमेंट के मामले में इन्हें पीछे छोड़ देती है.

धनु राशि (22 नवंबर- 21 दिसंबर) -धनु राशि वाले शानदार होते हैं. लेकिन जब बात वफादारी की आती है तो ये पीछे रह जाते हैं. ये इतने आजाद किस्म के होते हैं कि कमिटमेंट में आगे नहीं होते हैं. इसका मतलब यह हरगिज नहीं है कि ये धोखेबाज होते हैं बल्कि इन्हें कमिटमेंट करने से मुश्किल होती है. इन्हें नए-नए अनुभव और एक्सप्लोर करने की आदत होती है और दुर्भाग्य से यही बात इनकी रिलेशनशिप पर भी लागू हो जाती है.