गुरुग्राम बिल्डिंग हादसे में पुलिस को मिली एक और बड़ी कामयाबी

ख़बरें अभी तक। 24 जनवरी को उल्लावास गांव में 4 मंजिला निर्माणाधीन इमारत गिरने से 7 लोगों की मौत के मामले में आरोपित मकान मालिक के बाद पुलिस को एक और बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. पुलिस ने ठेकेदार राजू को भी गिरफ्तार कर लिया है. इमारत का निर्माण कर रहे ठेकेदार की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही थी.

गौरतलब है कि उल्लावास गांव में निर्माणाधीन इमारत के गिरने से इसके नीचे दबकर 7 लोगों की मौत हो गई थी. पुलिस ने मकान मालिक दयाराम और ठेकेदार राजू के खिलाफ केस दर्ज किया था, जिसके तहत मकान मालिक दयाराम को बीते शनिवार देर शाम गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.

दूसरे आरोपित ठेकेदार राजू की गिरफ्तारी के लिए दो टीमें बनाई गई थी जिन्हें अब जाकर कामयाबी हाथ लगी है. राजू मध्यप्रदेश का रहने वाला है. पुलिस ने उसको सोमवार को गिरफ्तार कर लिया.

पुलिस ने इमारत मालिक और कांट्रेक्टर के खिलाफ किया 24 जनवरी को ही सेक्टर-65 थाने में धारा 304 B, 288 और 34 आईपीसी के तहत केस दर्ज कर लिया था