सुप्रीम कोर्ट में केंद्र सरकार की याचिकी पर, मुस्लिम पैरोकार हाजी महबूब का बयान

ख़बरें अभी तक। सुप्रीम कोर्ट में केंद्र सरकार की याचिका पर बोलते हुए हाजी महबूब ने कहा भाजपा अपनी छवि बचाने के लिए याचिका दाखिल की है । उन्होंने कहा कि इससे भाजपा की छवि हो रही धूमिल। भाजपा राम मंदिर पर राजनीति कर रही है।

हाजी महबूब ने कहा कि मुस्लिमों और देश के साथ गलत हो रहा ।जब सारी जमीन अधिग्रहण हुई थी तो फिर वापस लेने की क्या जरूरत। जिसके हक में हो फैसला उसी को दी जाए सारी जमीन। साथ ही उन्होंने कहा कि ऐसा करने से भाजपा की छवि धूमिल हो रही है।

बता दें कि केंद्र की मोदी सरकार ने आज यानि मंगलवार के सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका दायर की है जिसमें सरकार ने विवादित भूमि छोड़कर कुछ हिस्सा लौटाने की मांग की है। साथ इस पर जारी यथास्थिति हटाने की भी मांग की है।

सरकार ने अपनी अर्जी में 67 एकड़ जमीन में से कुछ हिस्सा सौंपने की अर्जी दी है। सरकार ने हिन्दू पक्षकारों को दी जमीन रामजन्म भूमि न्यास को देने की अपील की है।