जींद उपचुनाव: शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ, लगभग 75.77 प्रतिशत हुआ मतदान

ख़बरें अभी तक। हरियाणा के संयुक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉ० इन्द्रजीत ने सोमवार को चंडीगढ़ में बताया कि जींद उपचुनाव शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ, जिसमें लगभग 75.77 प्रतिशत मतदान हुआ। उन्होंने बताया कि आयोग द्वारा आगामी लोकसभा चुनावों में भी वीवीपैट मशीनों का प्रयोग किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि इस वीवीपैट मशीनों पर 7 सेकंड के लिए उम्मीदवार का चुनाव चिन्ह और उसका सीरियल नंबर दिखाई देता है, जिससे मतदाता को अपने वोट के बारे में पूरी जानकारी मिलती है। उन्होंने बताया कि इस उपचुनाव में 39 बूथों पर वेबकास्टिंग करवाई गई और यहां बैठकर मॉनिटरिंग की जा रही थी। उन्होंने बताया कि संवेदनशील तथा अति संवेदनशील बूथों पर वीडियोग्राफी भी करवाई गई। उन्होंने बताया कि उपचुनाव पूरी तरह से शांतिप्रिय रहा और किसी भी स्थान से कोई भी अप्रिय घटना की सूचना प्राप्त नहीं हुई है।