बल्लेबाज़ रोहित शर्मा ने तीसरे वनडे मैच में तोड़ा धोनी का रिकॉर्ड

ख़बरें अभी तक। India vs New Zealand : भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच हुए तीसरे वनडे मैच में टीम इंडिया के ओपनिंग बल्लेबाज़ रोहित शर्मा ने बेहतरीन प्रदर्शन किया. माउंट माउंगानुई के ‘बे ओवल’ में तीसरे वनडे में भी ‘हिटमैन’ रोहित शर्मा ने अर्धशतक जमाया. इस मैच में रोहित ने पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के एक बेहद ही खास रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया है, वहीं अब रोहित भारत के लिए वनडे क्रिकेट में सबसे अधिक छक्के लगाने वाले खिलाड़ी बन गए है.

बता दें कि 31 साल के रोहित ने इसी मैदान पर दो दिन पहले ही दूसरे वनडे में 87 रनों की धमाकेदार पारी खेली थी. सोमवार को रोहित ने अपने 199वें वनडे में न सर्फ 39वां अर्धशतक (62 रन, 77 गेंद, 3 चौके, 2 छक्के) जमाया, बल्कि पारी के दौरान दूसरा छक्का जड़ते ही टीम इंडिया की ओर सर्वाधिक छक्के जड़ने के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली. महेंद्र सिंह धोनी ने भारत की ओर से अब तक 215 छक्के लगाए हैं. अब रोहित के नाम भी इतने ही छक्के हो गए हैं.