तोगड़िया की लोकसभा चुनाव में उतरने की तैयारी

ख़बरें अभी तक: अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद  के अध्यक्ष डॉ. प्रवीण भाई तोगड़िया इस बार नरेन्द्र मोदी के खिलाफ लोकसभा चुनाव में उतरने की पूरी तैयारी कर ली है। इसी सिलसिले में 29 जनवरी को वो लखनऊ में शहीद स्मारक के पास गांधी भवन में किसानों को संबोधित करेंगे। तोगड़िया ने 9 फरवरी को दिल्ली में सम्मेलन बुलाया है, जिसमें वो अपनी सियासी पार्टी बनाने की घोषणा कर सकते हैं। तोगड़िया लखनऊ से पहले 28 जनवरी को गोलागोकर्णनाथ में भी किसानों के सम्मेलन में हिस्सा लेंगे। कानपुर में भी वे 30 जनवरी को सम्मेलन को संबोधित करेंगे।

संगठन के प्रदेश महामंत्री  वेद सचान ने आरोप लगाया कि सरकार बनने से पहले भाजपा ने स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट लागू करने का वादा किया था, लेकिन सरकार बनने के बाद किसानों को धोखा दिया गया। उन्होनें दावा किया कि देश की आबादी का 70 प्रतिशत हिस्सा किसान वर्ग का है और तोगड़िया उन्ही के लिए काम करना चाहते है,इसलिए वो किसान मुद्दों पर संघर्ष कर रहें हैं। सचान ने दावा किया कि सियासी पार्टी बनने के बाद उनका दल प्रदेश में लोकसभा की सभी सीटों पर चुनाव लड़ेगा। उन्होंने बताया कि उनका दल ‘अबकी बार हिंदू सरकार’ नारे के साथ चुनाव मैदान में उतरेगा और चुनाव के लिए डॉ. तोगड़िया 20 फरवरी से प्रदेश का दौरा शुरू करेंगे।