बाबा रामदेव ने की सन्यासियों के लिए भारत रत्न की मांग

ख़बरें अभी तक: योग गुरू बाबा रामदेव ने गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य पर मांग की है कि सन्यासियों को भी भारत रत्न मिलना चाहिए। योग गुरु ने 70वें गणतंत्र के उपलक्ष्य पर हरिद्वार के पतजंलि फेज 1 में 108 फीट उंचे तिरगें का ध्वजारोहण किया। उन्होने पूर्व राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी को भारत रत्न मिलने पर बधाई दी और साथ ही अयोध्या में राम मन्दिर के जल्द निमार्ण की बात भी कही।

देशवासियों को गणतंत्र दिवस की बधाई देते हुए उन्होनें ये भी कहा कि देश के लोगों को अभी आर्थिक और राजनितिक आजादी मिलना अभी बाकी है। बाबा ने अपने दो से ज्यादा बच्चे पैदा करने के बयान को भी एक बार फिर दोहराते हुए कहा कि हमारे देश पर जनसंख्या का भार बढ़ता ही जा रहा है जो कि चिंता का विषय है। इस मौके पर उनके सहयोगी आचार्य बालकृष्ण सहित पतजंलि के करीब 8 हजार छात्र और कर्मचारी मौजूद रहें।