जींद-कुरुक्षेत्र के बीच दौड़ेगी इलेक्ट्रिक ट्रेन, लोगों की यात्रा का बचेगा समय

ख़बरें अभी तक। जींद-कुरुक्षेत्र रेलवे लाइन पर इलेक्ट्रिक ट्रेन शुक्रवार से दौड़ने शुरू कर देगी। जिससे जींद-कुरुक्षेत्र रूट पर सफर करने वाले 35 हजार लोगों को फायदा होगा। इसके बाद लोगों की वर्षों पुरानी मांग पूरी हो जाएगी। इलेक्ट्रिक ट्रेनें दौड़ने से यात्रियों को सुविधा मिलेगी। वहीं रेलवे विभाग को फायदा होगा।  उत्तर रेलवे सीआरएस शैलेश कुमार पाठक ने 11 जनवरी को विद्युत निरीक्षण ट्रेन में सवार होकर नरवाना से कैथल व कुरुक्षेत्र निरीक्षण किया था।

बता दें कि दिल्ली-बठिंडा के बीच जींद से नरवाना तक के बीच का विद्युतीकरण का कार्य पहले ही पूरा हो चुका है। इस पर काफी ट्रेनों का बिजली के इंजन के साथ परिचालन किया जा रहा है। जींद से कुरुक्षेत्र पहुंचने में यात्रियों को तीन घंटे से ज्यादा का समय लगता है जो दो घंटे 30 मिनट में पूरा होगा। विद्युतीकरण के बाद ट्रैक पर ट्रेनों की रफ्तार 65 किलोमीटर प्रति घंटा होगी। सुबह आठ बजकर 25 मिनट पर ट्रेन संख्या 5404 इलेक्ट्रिक इंजन से चलाई जाएगी। यही गाड़ी वापस 12 बजकर 50 मिनट पर 54039 बनकर कुरुक्षेत्र से वापस जींद आएगी। वहीं शाम तीन बजकर 50 मिनट पर जींद से दिल्ली जाने वाली पैसेंजर ट्रेन 54034 भी इलेक्ट्रिक इंजन के साथ दौड़ेगी।