बर्फबारी के चलते सीएम ने विडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जनसभा को किया संबोधित

ख़बरें अभी तक। हिमाचल प्रदेश के सीएम जयराम ठाकुर ने मौसम खराब होने और बर्फबारी के कारण जयराम का आज जसवां परागपुर विधानसभा क्षेत्र का दौरा होना रद्द् हुआ। जिसके बाद सीएम जयराम ठाकुर ने आज शिमला से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कांगड़ा जिले के कोटला बेहड़ में एक जनसभा को संबोधित किया। सीएम ने अपने संबोधन में कांगड़ा वासियों को सौगात दी उन्होंने कहा कि कांगड़ा जिले के रक्कड़ में सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य विभाग का उपमंडल और जसवां परागपुर में लोक निर्माण और सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य विभाग के नए मंडल खोले जाएंगे। सीएम ने औद्योगिक क्षेत्र संसारपुर टैरेस में अग्निशमन केंद्र की घोषणा की। उन्होंने कहा कि सरकार राज्य के सभी क्षेत्रों का संतुलित और एक समान विकास सुनिश्चित कर रही है तथा उन क्षेत्रों पर विशेष ध्यान केंद्रित किया गया है जो किन्ही कारणों से उपेक्षित रह गए थे।

जयराम ठाकुर ने कहा कि संसारपुर टेरेस औद्योगिक क्षेत्र की गतिविधियों का केंद्र है और सरकार क्षेत्र में उद्यमियों को सभी बुनियादी सुविधाएं प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि सरकार केवल उन औद्योगिक इकाइयों को प्रोत्साहित कर रही हैं, जो पर्यावरण मित्र हैं तथा जिनमें राज्य के युवाओं को रोजगार और स्वरोजगार के अवसर प्रदान करने की अपार संभावनाएं हैं। इससे पहले उद्योग मंत्री विक्रम सिंह ने सीएम की ओर से संसारपुर टैरेस में मॉडल आईटीआई अमरोह में 62 करोड़ रुपए की लागत से अंतरराज्जीय कनेक्टिविटी पुल तथा राजकीय डिग्री कॉलेज कोटला बेहड़ की आधार शिलाएं रखी। उद्योग मंत्री ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से क्षेत्र के लिए विभिन्न परियोजनाओं की घोषणा करने के लिए सीएम का आभार व्यक्त किया। सांसद अनुराग ठाकुर राज्य योजना बोर्ड के उपाध्यक्ष रमेश धवाला तथा विधायक गगरेट राजेश ठाकुर भी इस अवसर पर कोटला बेहड़ में उपस्थित थे।