उत्तराखंड: स्वाइन फ्लू के बढ़े मामले, अबतक 9 लोगों की मौत

ख़बरें अभी तक। देहरादून में लगातार स्वाइन फ्लू का पक्रोप बढ़ता जा रहा हैं। आपको बता दें कि स्वाइन फ्लू से अब तक प्रदेश में 9 लोगों की मौत हो चुकी है वहीं 5 लोग प्रदेश के अलग-अलग निजी अस्पतालों में भर्ती हैं जिनका उपचार चल रहा है। स्वाइन फ्लू का वायरस दिन-ब-दिन बढ़ता ही जा रहा है। इससे दून में एक और मरीज की मौत हो गई है। इसके बाद प्रदेश में इस बीमारी से मरने वाले मरीजों की संख्या बढ़कर अब 9 हो गई है। उनमें से छह मामले अकेले निजी अस्पताल श्री महंत इंदिरेश अस्पताल के हैं। कुल मिलाकर 18 दिन में स्वाइन फ्लू से नो मरीजों की मौत हो जाने से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मचा हुआ है। विभाग को अब यह नहीं सूझ रहा कि इसकी रोकथाम किस तरह की जाए।

वही स्वाइन फ्लू से पीड़ित पांच मरीजों का अलग-अलग निजी अस्पतालों में उपचार भी चल रहा है। राज्य के सभी सरकारी व निजी अस्पतालों को अलर्ट जारी कर दिया गया है। एक ही अस्पताल में एक के बाद एक मौत को स्वास्थ्य विभाग ने गंभीरता से लिया है जिसके लिए स्वास्थ्य विभाग डेथ ऑडिट तैयार कर रही है। वहीं मुख्य चिकित्सा अधिकारी का कहना है स्वाईन फ्लू को लेकर पूरी तैयारी की गई है और सरकार द्वारा स्वाइन फ्लू से बचने के लिए जन जागरुकता अभियान चलाया जा रहा है। राजधानी देहरा के दून अस्पताल में स्वाइन फ्लू को लेकर अलग से वार्ड बनाया गया है। स्वाइन फ्लू के बढ़ते प्रकोप को देखकर स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से अलर्ट है। लेकिन लगातार हो रही मोते स्वास्थ्य विभाग पर प्रश्न खड़ा कर रही है।