बिलासपुर के स्वारघाट में बस दुर्घटनाग्रस्त, 20 घायल

ख़बरें अभी तक। जिला बिलासपुर के उपमण्डल स्वारघाट के तहत आने वाले राष्ट्रिय उच्च मार्ग चण्डीग़ढ़ मनाली पर आज सुबह तड़के गरा मोड़ा टोल वैरियर के समीप तीखे मोड़ पर मनाली चण्डीग़ढ़ जा रही पर्यटकों से भरी डीलक्स बस सड़क से लुढ़क गई जिसमें 15 पर्यटकों समेत 5 लोग गम्भीर रूप से घायल हुए है.

घटना मंगलवार सुबह करीब 4 बजे की बताई जा रही है। घटना की सूचना मिलते ही उपमंडल स्वारघाट के एसडीएम अनिल चौहान, व पुलिस थाना स्वारघाट की टीम दलबल और दमकल विभाग की टीम भी घटनास्थल पर डटी हुई है।

घायल 15 पर्यटको में से 5 पर्यटक गम्भीर रूप से घायल हो गए हैं। जिनको उपचार के लिये मनाली घूमने जा रहे हरियाणा के जींद निवासी चार लड़को ने नजदीकी अस्पताल नालागढ़ अपनी निजी कार में पहुंचाया है।

श्री नैना देवी जी विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत ‘री’ के पास नेशनल हाईवे 205 गरा मोड़ा मे डीलक्स बस PB01B-5636 जो करीब 40 टूरिस्टों को लेकर मनाली से वापिस जा रही थी, जो अनियंत्रित होकर करीब 50 फुट नीचे खाई मे गिर गई है, करीब 15 घायलों को अस्पताल ले गए है, जिनमे से 4-5 टूरिस्ट गम्भीर रूप से घायल है। व पुलिस थाना स्वारघाट मौका पर पहुंच गई है, व आगमी कार्यवाही अमल मे लाई रही है।