चरखे में धागे के साथ भारत-इजरायली रिश्ते बुन दिए नेतन्याहू ने

खबरें अभी तक। इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू भारत आये हैं और फ़िलहाल गुजराती संस्कृति में रच-बस गए हैं. पीएम नरेंद्र मोदी के साथ उन्होंने अहमदाबाद की सड़कों पर रोड शो किया फिर साबरमती आश्रम भी गए. यहां उन्होंने चरखा भी चलाया. पर असल में उन्होंने सिर्फ धागा नहीं बुना, उन्होंने भारत और इजरायल के बीच रिश्ता ही बन दिया. इस वक्त नेतन्याहू पर पूरी दुनिया की निगाहें हैं. ऐसे में उनका अहमदाबाद दिखाया गया अपनापा, दुनिया भर के सामने भारत और इजरायल के रिश्ते दिखा रहा है.

यह रोड शो शहर के हवाई अड्डे से शुरू हुआ और आठ किमी का सफर तय करने के बाद साबरमती आश्रम पर खत्म हुआ.इस दौरान रोड के किनारे लगभग 50 मंच तैयार किए गए, जहां देश के विभिन्न राज्यों से आए लोग नेतन्याहू का स्वागत झांकियों से स्वागत किया.साबरमती आश्रम पहुंचने के बाद नेतन्याहू और उनकी पत्नी ने सबसे पहले महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी. बापू के आश्रम में पहुंचे नेतन्याहू ने वहां मौजूद चरखे को अपनी पत्नी संग चलाकर भी देखा. दिलचस्प बात है कि पीएम मोदी ने गाइड की भूमिका निभाते हुए नेतन्याहू को चरखे की जानकारी भी दी.