यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2018 में महिला उम्मीदवारों को अतिरिक्त मौका

ख़बरें अभी तक। उत्तर प्रदेश पुलिस में महिला सिपाहियों की भर्ती के लिए शारीरिक दक्षता एक बार फिर से 21 और22 को करवाई जाएगी। पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा 2018 में पम महिला उम्मीदवारों के पास होने के बाद ये फैसला लिया गया है। अब इनका चयन मैरिट के अधार पर चयन होगा।

पुलिस भर्ती व प्रोन्नति बोर्ड के अफसरों के अनुसार महिला अभ्यर्थियों के प्रवेश पत्र शनिवार को बोर्ड की वेबसाइट पर अपलोड कर दिए गए हैं।शारीरिक दक्षता परीक्षा से पहले अभ्यर्थियों के दस्तावेजों का और शारीरिक मानक परीक्षण रविवार से शुरू कर दिया जाएगा जो सोमवार तक जारी रहेगा।

इस प्रक्रिया में सफल होने वाली महिला अभ्यर्थियों की शारीरिक दक्षता परीक्षा 21 व 22 जनवरी को होगी। दस्तावेजों और शारीरिक मानक परीक्षण आगरा, बरेली, कानपुर नगर और मेरठ की रिजर्व पुलिस लाइंस के साथ लखनऊ में पीएसी की 35वीं वाहिनी परिसर में होगा।