गिनीज बुक में नाम दर्ज करवा चुकी कत्थक कलाकार, पहुंची फतेहाबाद डीएवी स्कूल

ख़बरें अभी तक। फतेहाबाद के डीएवी पब्लिक स्कूल में पहुंची कत्थक कलाकार  सोनी चौरसिया। 126 घंटे से भी अधिक समय लगातार कत्थक करके गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में नाम दर्ज करवाया था। सोनी चौरसिया  बच्चों को कत्थक की कला से जोड़ने के लिए अलग-अलग शहरों में कैंप लगाकर कत्थक की कला को आगे बढ़ाने प्रयास कर रही है। सोनी चौरसिया काशी उत्तर प्रदेश की रहने वाली है। सोनी चौरसिया के द्वारा स्केटिंग पहनकर कत्थक करने को लेकर भी कई रिकॉर्ड दर्ज हैं।

जिसके बाद नरेंद्र मोदी ने वाराणसी में स्वच्छता अभियान को लेकर सोनी चौरसिया को ब्रांड अंबेस्टर भी बनाया है। मीडिया से बातचीत करते हुए सोनी चौरसिया ने बताया कि बॉलीवुड गानों के आने के बाद कत्थक की कला खत्म होती जा रही है। इसी कला को बच्चों तक पहुंचाने और उन्हें जोड़ने के लिए वह लगातार प्रयास कर रही है और अलग-अलग शहरों में कैंप लगा रही है। सोनी चौरसिया ने कहा कि खास तौर पर वह मेंटली डिस्टर्ब बच्चों को कत्थक की कला से जोड़कर उन्हें इलाज देने का काम भी करती हैं। आज फतेहाबाद के बच्चों को उन्होंने कत्थक के बारे में जानकारी दी। साथ ही उन्होंने कहा कि उनका प्रयास आगे भी जारी रहेगा और इस कला से वो सबको रुबरु करवाएगी।