गुरूग्राम: एमजी रोड़ पर अंडरपास का काम जल्द होगा पूरा

ख़बरें अभी तक: गुरूग्राम एमजी रोड़ पर काफी समय से अंडरपास का कार्य निर्माणाधीन पड़ा हुआ है, जिसके कारण लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। वही इफको चौक मेट्रो स्टेशन की तरफ से आने वाले लोगों को अभी यूटर्न लेकर एमजी रोड पर चढ़ना पड़ता है,लेकिन इस अंडर पास का काम पूरा होने के बाद लोग अंडरपास से सीधा एमजी रोड़ पर पहुंच पायेंगे।

फिलहाल एमजी रोड पर पेट्रोल पंप का मामला कोर्ट में विचाराधीन होने के चलते इस मामले का सामाधान नहीं हो पा रहा है,लेकिन अब एनचएआई ने इस पूरे मामले में एक बीच का रास्ता निकाला है,जिससे पेट्रोल पंप की समस्या को खत्म कर दिया जायेगा। एनचएआई पेट्रोल पंप को हटाकर इस अंडरपास के निर्माणाधीन काम को पूरा करेगा।

नेश्नल हाईवे अथ्योरिटी ऑफ इंडिया ने साफ कर दिया है, कि पिछले कुछ दिनों से इस समस्या के कारण ही आगे का निर्माण का कार्य नहीं हो पा रहा था, लेकिन अब ये मामला खत्म होने की कगार पर है। इससे एमजी रोड पर जाम की समस्या पूरी तरह से खत्म हो जायेगी ।