फेसबुक बनाएगा चुनाव संबधी सख्त नियम

ख़बरें अभी तक: चुनाव को लेकर कई तरह की गड़बडियां और घोटाले सामने आने के बाद अब फेसबुक ने चुनाव संबधी सख्त नियम बनाने की बात कही है। सोशल मीडिया जायंट फेसबुक ने बुधवार को कहा कि भारत जैसे सभी देशों में जहां आम चुनाव होने वाले हैं, राजनीतिक विज्ञापनों के लिये नियम कड़े किए जाएगें। कंपनी ने कहा है कि अमेरिका, ब्रिटेन और ब्राजील में राजनीतिक विज्ञापनों में पारदर्शिता लाने के उसके प्रयास पहले से ही चल रहे हैं।

कंपनी ने अपने विज्ञापन पेज पर एक पोस्ट डाल कर इस बारे में जानकारी दी है और कहा है, ‘‘इस साल दुनिया भर में कई जगह आम चुनावों की तैयारियां चल रही हैं। हम बाहरी हस्तक्षेप को रोकने पर लगातार ध्यान दे रहे हैं। हमारे प्लेटफार्म पर जो भी विज्ञापन होगा उसमें लोगों को अधिक सूचना दी जाएगी।’’ कंपनी ने कहा है कि भारत में फेसबुक एक विज्ञापन लाइब्रेरी शुरू करेगा और आम चुनावों से पहले विज्ञापनों की पुष्टि का नियम लागू करेगा। कंपनी का कहना है कि अमेरिका, ब्रिटेन और ब्राजील में राजनीतिक विज्ञापन देने वालों को विज्ञापन जारी होने से पहले अपनी पूरी पहचान और स्थान के बारे में पुष्टि अनिवार्य की गयी है। इन विज्ञापनों को सात साल के लिए संग्रहीत कर दिया जाता है, जिसे कोई भी देख सकता है।

फेसबुक ने भी कहा है कि नाइजीरिया और युक्रेन में कोई भी विदेशी चुनावी विज्ञापन स्वीकार नहीं किया जायेगा। यूरोपीय संघ में मई में यूरोपीय संसद के लिये होने वाले चुनावों में कंपनी ”पारदर्शिता उपाय” जारी करेगी। कंपनी ने कहा है कि जून के अंत तक इन उपायों को वह दुनियाभर के विज्ञापनदाताओं के लिये उपलब्ध करा देगी। बता दें कि फेसबुक ने पिछले साल इस बात को स्वीकार किया था कि अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के लिये काम करने वाले राजनीतिक क्षेत्र की कंपनी कैंब्रिज एनालिटिका ने उसके लाखों उपयोगकर्ताओं से जुड़ी जानकारी को चुरा लिया था। ब्रिटेन में ब्रेक्जिट मतदान की आलोचना करने वाले लोगों का भी कहना है कि कैंब्रिज एनालिटिका ने चुराये गये इन आंकड़ों को इस्तेमाल ”ईयू को छोड़ने” की दिशा में मतदान करवाने के लिये भी किया।