मकर सक्रांति पर बिलासपुर के मारकंड में भी हुआ पवित्र स्नान, सैंकडों लोगों ने लगाई आस्था की डुबकी

ख़बरें अभी तक। मकर सक्रांति के पर्व पर मारकंडेय ऋषि की तपोस्थली बिलासपुर जिला के मारकंड तीर्थ पर भी पवित्र स्नान हुआ। इस अवसर पर जिला भर से  पंहुचे सैंकडों श्रद्धालुओं  ने मारकंड में बह रहे झरनों में अपनी आस्था की डुबकी लगाई । लोगों ने जहां पवित्र स्नान करके पुण्य अर्जित किया तो वहीं मारकंडेय ऋषि के मंदिर में अपने परिवारों के कुषल मंगल और सुख समृद्धि की भी कामना की। मान्यता है कि माघ महीने में यहां स्नान करने पर भी हरिद्धार और प्रयागराज जैसे बडे तीर्थो पर कुंभ स्नान जैसा ही पुण्य प्राप्त होता है।

बता दें कि मारकंड तीर्थ पर हर वर्ष मकर सक्रांति और बैसाखी के साथ अन्य हिंदु पर्वों पर पवित्र स्नान किया जाता है और लोक आस्था के अनुसार आसपास के क्षेत्रों के साथ पंजाब से भी यहां श्रद्धालु पंहुचते हैं। इन पर्वो पर मारकंड में मेले जैसा माहौल बना रहता है जिसके जिले सभी व्यवस्थाऐं भी की जाती हैं।