सवर्णों को 10% आरक्षण देने वाला पहला राज्य बना गुजरात

ख़बरें अभी तक। सवर्णों को 10% आरक्षण देने वाला पहला राज्य गुजरात बन गया है। सोमवार से सामान्य वर्ग के गरीबों को नौकरियों और शिक्षा में आरक्षण मिलना शुरु हो जाएगा। इसके लिए गुजरात सरकार ने केंद्र द्वारा घोषित योजना का आधार बनाया है।

बता दें कि मुख्यमंत्री विजय रुपानी ने इसकी घोषणा की। इस आरक्षण व्यवस्था का फायदा आरक्षण से वंचित सामान्य वर्ग के ढेड़ करोड़ लोगों  को होगा। इस के साथ ही केंद्र सरकार द्वारा पारित सवर्ण आरक्षण को लागू करने वाला पहला राज्य बन गया है। हालांकि ये 10% आरक्षण एससी-एसटी और ओबीसी वर्ग के लिए पहले से लागू 49% आरक्षण से अलग है। इसलिए मौजूदा वर्ग के आरक्षण हितों पर कोई असर नहीं होगा। आर्थिक आधार पर सामान्य वर्ग के तमाम-वर्ग-जाति संप्रदाय के लोगों को 10 फीसदी अतिरिक्त आरक्षण मिलेगा।