हिमाचल: बर्फबारी और बारिश से किसानों ने ली राहत की सांस

ख़बरें अभी तक। प्रदेश में हो रही ताज़ा बर्फबारी ओर बारिश से राज्य के किसानों-बागवानों ने राहत की सांस ली है। खासकर सोलन ज़िले के अर्की क्षेत्र में किसानों के लिए यह वर्ष वरदान साबित हो रही है। किसानों का कहना है कि एक ओर जहां यह बारिश गेंहू व जौ सहित अन्य फसलों के लिए लाभप्रद है वहीं वर्षा के बाद पशुओं को भी धूल मुक्त चारा मिलेगा।

हालांकि किसानों का मानना है कि काफी समय बाद हुई यह बारिश कम है पर फसलों के लिए अच्छी है। किसानों ने बताया कि एक ओर जहां ये बारिश गेहूँ, जौ व अन्य फसलों के लिए फायदेमंद है। वहीं पशुओं को धुल मुक्त चारा मिलेगा। किसानों का मानना है कि इस बारिश के बाद जहां विभिन्न बीमारियों से निजात मिलेगी वहीं आने वाले समय में पानी की किल्लत से भी छुटकारा मिलेगा। किसानों ने आशा जताई है कि आने वाले समय में भी बारिश होगी जिससे ओर राहत मिलने की संभावना है।