डलहौजी में भारी बर्फबारी के चलते जन जीवन अस्त व्यस्त

ख़बरें अभी तक। पर्यटन नगरी डलहौजी में जहां एक ओर पर्यटकों में खुशी की लहर है। वहीं बर्फबारी के चलते स्थानीय लोगों को कठिनाइयों का सामना भी करना पड़ रहा है। बर्फबारी के चलते यातायात साधन भी ठप हो गए हैं। बर्फ़बारी के चलते पर्यटन नगरी डलहौज़ी में इस सीजन की दूसरी बर्फबारी हुई है बीती रात से हो रही बर्फबारी से पूरा डलहौजी बर्फ की चादर से ढक चुका है। वहीं पर्यटन नगरी डलहौजी की बात करें तो डलहौज़ी शहर में आठ से दस इंच तक बर्फ पढ़ चुकी है और जानकारी के मुताबिक डलहौजी के ऊपरी क्षेत्र आहला, लक्कड़मंडी, डेंडकुंड, जोत में दो फिट के करीब बर्फ पढ़ चुकी है।

इस बर्फबारी से पर्यटन व्यवसाय में तेजी का असर देखने को मिलेगा। डलहौजी के साथ लगते खजियार, बलेरा, बनीखेत, जन्द्रीघाट मार्ग बर्फबारी से यातायात के लिए पूरी तरह बन्द हो चुके है।  पर्यटक और स्थानीय लोग बनीखेत से डलहौज़ी छह किलोमीटर का पैदल सफर कर डलहौजी शहर में पहुँच रहे है। बर्फ़बारी से सड़क पर गाड़ियां पूरी तरह से फस चुकी है। लेकिन पर्यटक बर्फबारी का आनंद ले रहे है।