नौ किलो हेरोइन के साथ धरी गयी विदेशी मॉडल, पाक ने किया बचाव

खबरें अभी तक। पाकिस्तान को आतंक का गढ़ माना जाता है. और यहां आये दिन अपराध होते भी रहते हैं. पर समस्या एक और है. यहां के विभागों को ये तय करने में ही समय लग जाता है कि अपराधी को गिरफ्तार कौन करेगा. ऐसा एक खूबसूरत मॉडल के लिए किया गया हो तो मामले को लेकर मजाक भी बनाया जाता है. दरअसल सेंट्रल यूरोपियन देश चेक रिपब्लिक की मॉडल तेरिजा लुस्कोवा को नौ किलो हेरोइन के साथगिरफ्तार किया गया था.

 लाहौर एयरपोर्ट पर हुई इस गिरफ़्तारी हुई तब ये मॉडल तीन महीने का वीजा लेकर पाकिस्तान आई हुई थी.  मॉडल की गिरफ़्तारी को लेकर तीन विभाग आपस में घंटों बहस करते रहे.दो एंटी नार्कोटिक्स फोर्स से आराम से निकल आई मॉडल तेरिजा एएनएफ और एयरपोर्ट सिक्युरिटी फोर्स पूछताछ करने को तैयार थे पर कस्टम विभाग कस्टडी छोड़ना नहीं चाहते थे.
मॉडल को कस्टम हाउस में रखा गया है. हालांकि कानून के मुताबिक, इस तरह के केस में एएनएफ को संदिग्ध को हिरासत में लेकर पूछताछ का अधिकार होता है, लेकिन कस्टम विभाग इसके लिए राजी नहीं हो रहा. ऐसे में एएनएफ और कस्टम के अधिकारियों के बीच तू-तू, मैं-मैं भी हो चुकी है.हालात यह हैं कि अपराधी से पूछताछ होने के बजाय विभाग इस बात की कानूनी रिसर्च करवा रहे हैं कि आखिर मॉडल की कस्टडी किसे मिलनी चाहिए.