सिलेबस के बारे में पूछने पर, अध्यापक ने दृष्टि बाधित विद्यार्थी की पिटाई की

ख़बरें अभी तक। उत्तर प्रदेश के वाराणसी में दुर्गाकुंड स्थित हनुमान प्रसाद पोद्दार दिव्यांग स्कूल के एक अध्यापक द्वारा दृष्टि बाधित विद्यार्थी की सिर्फ इसलिए पिटाई की गई क्योंकि उस मासूम का सिर्फ इतना कसूर था कि वो उसने अपने सिलेबस के बारे में अध्यापक से बात की। छात्र कि इतनी सी बात को लेकर शिक्षक ने विद्यार्थी की पिटाई कर दी। छात्र जब शिकायत को लेकर भेलूपुर थाना गया तो पुलिस द्वारा उन्हें वहां से भगाया गया।

इस बात को लेकर नेत्रहीन विद्यार्थी आक्रोशित हो गए और सड़क पर प्रर्दशन करने लग गए। जब विद्यार्थीयों ने ट्रस्ट के मालिक से इस पूरी घटना के बारे में बात की तो ट्रस्ट के मालिक केशव जालान की ये बातें चौकाने वाली थी। मालिक केशव जालाना ने कहा कि मुफ्त में पड़ोगे तो ऐसा ही होगा। छात्रों का आरोप है कि इस मामले में न पुलिस उनकी कोई मदद नहीं कर रहा है और न ही संस्था के मालिक। इस मामले को टाल- मटोल किया जा रहा है। पहले की तरह इस बार भी उन्हें दबाया जा रहा है। विद्यार्थीयों की मांग है कि अध्यापक को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाए। ताकि उन्हें न्याय मिल सकें।