हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय में फर्जी डिग्री बेचने वाले गिरोह का हुआ पर्दाफाश, तीन लोग गिरफ्तार

ख़बरें अभी तक। हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय में फर्जी डिग्री बेचने वाले गिरोह का पर्दाफाश हुआ है। शिमला पुलिस ने नाहन के एक अधिवक्ता की शिकायत्त पर गुरुवार देर रात ग्राहक बनकर लिफ्ट के पास से तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। तीनों आरोपी ठियोग के बताये जा रहे है।

पुलिस ने आरोपियों से एचपीयू के पीजी और यूजी कोर्सेज की नकली डिग्रियां बरामद की हैं। प्राप्त जानकारी के मुताबिक ये डिग्रियां 20 से 25 हजार में बेची जाती थीं। फिलहाल पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और उनसे इस संबंध में पुछताछ की जा रही है।

मिली जानकारी के अनुसार नाहन के एक अधिवक्ता को ये सूचना मिली थी कि शिमला में फर्जी डिग्री का काम जोरों पर है। अधिवक्ता ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने इस मामले से पर्दाफाश करने के लिए एक प्लान बनाया और इस कार्रवाई को अंजाम दिया.

पुलिस ने आरोपियों को पकड़ने की योजना तैयार की और आरोपियों को तीन डिग्रियां बनाने को कहा। आरोपियों को लिफ्ट पार्किंग में बुलाया जहां पुलिस पहले से तैयार थी। पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। डीएसपी हेड क्वार्टर प्रमोद शुक्ला ने मामले की पुष्टि की है।