सीएम जयराम ठाकुर ने स्वर्ण आरक्षण विधेयक को दिया ऐतिहासिक करार

ख़बरें अभी तक। हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने लोकसभा और राज्यसभा में 10 फ़ीसदी स्वर्ण आरक्षण विधेयक पास होने पर इसे ऐतिहासिक करार दिया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि अब समाज के वंचित वर्ग को भी शिक्षा और रोजगार में आरक्षण का लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि देश की अधिकांश आबादी आरक्षण के तहत शिक्षा और रोजगार का फायदा उठाएगी।हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने लोकसभा के बाद अब राज्यसभा में 10 फीसदी आरक्षण विधयेक पास होने को देश के राजनीतिक इतिहास में स्वर्णिम अध्याय की शुरुआत बताया है।

सीएम ने प्रसन्नता जाहिर करते हुए देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को इसके लिए बधाई भी दी है। साथ ही कहा कि देश का एक बड़ा वर्ग अपने आप को आरक्षण नहीं मिलने की वजह से वंचित महसूस कर रहा था। लेकिन अब सरकार के इस प्रयास से उस वर्ग को भी आरक्षण का लाभ मिल पाएगा। मुख्यमंत्री ने मोदी सरकार में एक के बाद एक ऐसे जनहित में लिए गए फैसलों को व्यापक जनहित में बताया और इसके दूरगामी परिणाम सामने आने की उम्मीद जताई।