गाज़ियाबाद में ई-रिक्शा वाले उड़ा रहे हैं ट्रैफिक नियमों की धज्जियां

 ख़बरें अभी तक: दिल्ली के ज़िला गाजियाबाद मे ई-रिक्शा वाले लगातार ट्रैफिक नियमों की अनदेखी कर रहे है।  इसके कारण हर दिन लोगों के चोटिल होने के मामले सामने आ रहें हैं, साथ ही ट्रैफिक जाम की समस्या भी बढ़ती जा रही है। कई ई-रिक्शा चालक लगातार बिना नंबर प्लेट और लाइट बंद करके गाड़ी चला रहे हैं,जिसके चलते एक्सीड़ेन्ट होने की संभावना कई गुणा बढ़ जाती है।

आजकल कोहरे के चलते विज़बिलिटी काफी कम रहती है। ऐसे में बिना लाइट के रिक्शा चलने से कभी भी कोई दुर्घटना हो सकती है।इतना कि नही बल्कि ट्रैफिक नियमों का उल्लघंन करने वाले ये रिक्शा चालक अन्य वाहन चालकों और पैदल चलने वाले लोगों की जान भी खतरे में डाल रहे हैं, लेकिन गाजियाबाद की पुलिस और प्रशासन दोनों इस मामले में सुस्त रवैया अपनाए हुए है।