पांवटा साहिब में आंगनवाड़ी वर्कर्स ने निकाली विरोध रैली

ख़बरें अभी तक। पौंटा साहिब में सीटू बैनर तले सैकड़ों आंगनवाड़ी वर्कर्स ने एक विरोध रैली निकाली। रैली एसडीएम कार्यालय तक निकाली गई आंगनवाड़ी वर्करों ने अपनी मांगों को लेकर दो दिनों की हड़ताल की है। कल उन्होंने जिला मुख्यालय में विरोध रैली निकाली थी और आज  पाँवटा  में विरोध रैली निकाली है।

यह विरोध रैली पांवटा बाजार से होकर और एसडीएम कार्यालय तक निकाली गई। उन्होंने अपनी मांगों को लेकर एसबीएम पांवटा को ज्ञापन भी सौंपा आंगनवाड़ी वर्कर्स ने 18000 मासिक न्यूनतम वेतन की मांग की है। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि हिमाचल सरकार द्वारा चलाई गई प्री नर्सरी में भी उनको भागीदारी मिलनी चाहिए। उन्होंने नियमितीकरण को लेकर भी मांग पत्र सौंपा है।

वहीं आंगनवाड़ी वर्कर्स ने बताया कि सरकार के द्वारा एक कानून निकाला गया है। जिसमें ज्यादा पढ़े-लिखे वर्कर को ही पदोन्नत किया जाएगा। जबकि महिलाओं ने बताया कि कुछ वर्कर को 15 से 20 वर्ष कार्य करते हुए हो गए हैं। उन्हें वरिष्ठता के आधार पर पद मिलने चाहिए इन सब मांगों को लेकर उन्होंने आज एक विरोध रैली निकाली और अपना ज्ञापन एसडीएम कार्यालय में दिया।