गढ़वाली के किसानों ने मुआवजा राशि वितरण मामले की जांच करवाने की सरकार के समक्ष उठाई मांग

ख़बरें अभी तक: गढ़वाली में किसानों की एक बैठक हुई, जिसमें किसानों ने सरकार और जिला प्रशासन के प्रति रोष व्यक्त किया। किसानों का आरोप है कि गांव गढ़वाली में मुआवजा वितरण मामले में हुई धाधली की जांच नही हो रही है।

मुआवजा वितरण धांधली के मामले में कुछ दिनों पहले ही जुलाना के तहसीलदार, कानूनगों,पटवारी और नम्बरदार के खिलाफ एफआईआर दर्ज हुई थी जिनके खिलाफ करोड़ो रुपए की धधली का आरोप है।यह सारा मामला 2017 के मुआवजा राशि वितरण का है, जिस पर सरकार और जिला प्रशासन सुस्त रवैया अपनाए हुए है।