फिल्म पद्मावत की रिलीज़ पर हरियाणा में लगी रोक

खबरें अभी तक। पद्मावत फिल्म ने बनने से पहले सोचा भी ही होगा कि उसे इस फिल्म के चलते कितनी परिशानियां झेलनी पड़ेगी. जहां एक ओर फिल्म के लिए कुछ रास्ते खुलते है वहीं दूसरी ओर इस फिल्म के लिए एक नई परेशानी खड़ी हो जाती है. ऐसी ही एक परेशानी  संजय लीला भंसाली की फिल्म पद्मावत हरियाणा में भी बैन हो गई है. राजस्थान, गुजरात, मध्य प्रदेश के बाद अब हरियाणा सरकार ने भी फिल्म को बैन कर दिया है.

मंगलवार को हरियाणा कैबिनेट की मीटिंग में ये फैसला हुआ. रणवीर, दीपिका, शाहिद कपूर स्टारर ये फिल्म राजपूत समुदाय के विरोध के बाद से विवादों में है. सेंसर बोर्ड से हरी झंडी मिलने के बाद यह फिल्म 25 जनवरी को देशभर में रिलीज होने वाली है. लेकिन फिर भी भंसाली की फिल्म पर संकट नहीं टला है.

गुजरात में विजय रूपाणी सरकार ने भी फिल्म रिलीज की अनुमति नहीं दी है. राजस्थान में वसुंधरा राजे सरकार ने बैन लगा दिया है. वहीं मुंबई और गोवा में पद्मावत को बैन करने की सिफारिश की गई है. गोवा पुलिस ने टूरिस्ट सीजन का हवाला दिया है. वहीं मुंबई पुलिस ने सिक्योरिटी की बात करते हुए फिल्म को बैन करने की बात की है.