बाबा रामदेव ने किया रिटेल में एफडीआई का विरोध

खबरें अभी तक।योग गुरू रामदेव बाबा जी एक बार फिर से केंद्र की मोदी सरकार के विरोध में खड़े हो गए है।बाबा रामदेव ने मोदी सरकार के विपरीत रूख अख्तियार करते हुए रिटेल में एफडीआई का विरोध किया है.हालांकि बाबा रामदेव ने इस पर ज्यादा कुछ नहीं कहा, क्योंकि उनके अनुसार वह राजनेतिक पंगा नहीं लेना चाहते.

बाबा रामदेव आज पत्रकारों से बार्ता के दौरान पतंजलि प्रोडक्ट के विभिन्न ऑनलाइन बेबसाइटों पर बिक्री हेतु उपलब्ध होने की बात कह रहे थे, जिनमें अमेजॉन और फ्लिपकॉर्ट आदि शामिल है.इसी प्रैस वार्ता के दौरान उन्होने रिटेल में एफडीआई नहीं आने चीहिए की बात कही.

आमतौर पर हर मुद्दे पर खुलकर बोलने वाले रामदेव इस मुद्दे पर खुलकर नहीं बोल पाए लेकिन फिर भी उन्होने अपने दिल की बाल जनता के सामने रख ही दी लेकिन उसके बाद उन्होने कहा कि वह इस मुद्दे पर सरकार से कोई पंगा नहीं लेना चाहते है।