ब्लैकमेल करने वाली लड़की गैंग सहित गिरफ्तार

खबरें अभी तक। हरियाणा के जींद जिले के लोन गांव में हनी ट्रैप का सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां रेप केस में फंसाकर समझौते की एवज में अच्छी खासी मोटी रकम वसूलने के आरोप में पुलिस ने एक युवती सहित तीन लोगों को हिरासत में लिया है.

पुलिस ने पकड़े गए लोगों के कब्जे से दबाव देकर वसूली गई दो लाख रुपये की राशि भी बरामद की है. गांव लौन निवासी अनिल ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसके भाई संजीव के खिलाफ थाना पेहवा में गांव भटलाना पंजाब निवासी दीपिका ने गत 14 नवंबर को रेप सहित विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज करवाया हुआ है.

उसके भाई संजीव को गांव के ही विरेंद्र ने दीपिका के माध्यम से फंसाया था. उसी मामले में समझौता करवाने और बयान बदलवाने की एवज में विरेंद्र ने 30 लाख रुपये की मांग की थी. 12 लाख रुपये लेकर दीपिका के कोर्ट में बयान बदलवाने की बात कही थी. इस डील की रिकॉर्डिंग उन लोगों के पास है.

 इस शिकायत के मिलने के बाद डीएसपी जोगेंद्र सिंह के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया. पुलिस ने राशि लेकर जा रहे लोगों को काबू कर लिया. पुलिस पूछताछ में पकड़े गए लोगों की पहचान गांव लौन निवासी विरेंद्र, गांव भटलाना पंजाब निवासी दीपिका और मोगा पंजाब निवासी जसकर्णदीप के रूप में हुई.

पुलिस ने बताया कि पीड़ित अनिल की शिकायत पर तीनों के खिलाफ ब्लैकमेल कर राशि वसूलने सहित विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है. उनके कब्जे से दो लाख रुपये की नगदी बरामद कर ली गई है. इस मामले की जांच के साथ ही आरोपियों से पूछताछ की जा रही है.