लोकसभा चुनावों के लिए बीजेपी ने किया चुनाव समितियों का ऐलान

ख़बरें अभी तक। लोकसभा चुनाव 2019 के लिए भाजपा ने तैयारी शुरु कर दी है। इसी कड़ी में भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष अमित शाह ने चुनाव समितियों का ऐलान कर दिया है। इसके तहत उन्होंने केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह को संकल्प पत्र यानी चुनाव घोषणा पत्र समिति  का अध्यक्ष नियुक्त किया है। जबकि केंद्रीय वित्तमंत्री अरुण जेटली को पार्टी की प्रचार शाखा का प्रमुख बनाया गया है।

बीजेपी की चुनाव समितियों में राजनाथ सिंह और अरुण जेटली के अलावा रक्षामंत्री निर्मला सीतारमण, केंद्रीय कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद, रेलमंत्री पीयूष गोयल, केंद्रीय अल्पसंख्यक मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी समेत अन्य पार्टी के दिग्गज नेताओं को शामिल किया गया है।

भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव और मुख्यालय प्रभारी अरुण सिंह की ओर से जारी प्रेस रिलीज के मुताबित संकल्प पत्र समिति में राजनाथ सिंह समेत 20 लोगों को शामिल किया गया है। जबकि प्रचार-प्रसार समिति में 8 लोगों को जगह दी गई है।