रोहतक पहुंची पेंशन बहाली संघर्ष समिति की रथयात्रा

ख़बरें अभी तक। हरियाणा में पेंशन बहाली को लेकर प्रदर्शन और भी उग्र हो गया है। कर्मचारी रथयात्रा निकाल कर विरोध जता रहे हैं। पूरे हरियाणा में यह रथयात्रा निकाली जाएगी। इस क्रम में रथयात्रा आज रोहतक पहुंची। पलवल से शुरु हुई यह रथयात्रा आज रोहतक पहुंची है। तमाम जिलों से गुजरकर रथयात्रा 7 जनवरी को पंचकूला में समाप्त होगी।

कर्मचारियों ने सरकार से मांग की है कि सरकार पुरानी पेंशन नीति जल्द बहाल करें, साथ ही चेतावनी देते हुए कहा है कि ऐसा न करने का नतीजा सरकार को 28 जनवरी को होने वाले उपचुनाव में भुगतना पड़ेगा। राज्य पेंशन बहाली संघर्ष समीति के अध्यक्ष बिजेन्दर धारीवाल ने धमकी भरे स्वरों में कहा कि यदि सरकार पेंशन नीति रथयात्रा समाप्त होने से पहले बहाल नहीं करती है तो आगामी उपचुनावों में वे भाजपा सरकार का विरोध करेंगे।