करप्शन पर सख्त नजर रखती है ‘चायवाले की सरकार’

खबरें अभी तक। मेडिकल घोटाले के मामले में ओडिशा हाईकोर्ट के एक पूर्व जस्टिरस की एक दलाल से बातचीत का सीबीआई द्वारा किया गया कथि‍त फोन टेप सार्वजनिक होने के बाद अब इस मामले में जांच की मांग बढ़ गई है। टेप में जज कथित रूप से मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस सीट बेचने वाले दलाल से बात कर रहे हैं। बातचीत से ऐसा लगता है कि भ्रष्टाचारियों को मौजूदा केंद्र सरकार से डर है, क्योंकि बातचीत में दलाल यह साफ कहता है कि ‘चाय वाले’ की सरकार में सब पर नजर रखी जा रही है।

पिछले साल सितंबर माह में सीबीआई ने ओडिशा हाईकोई के पूर्व जज आइएम कुद्दूसी को इस आरोप में गिरफ्तार किया था कि वे सुप्रीम कोर्ट और इलाहाबाद हाईकोर्ट के कुछ शीर्ष जजों को घूस देकर प्रभावित करने की साजिश रच रहे थे।