हिमाचल: नूरपुर स्कूल बस हादसे को लेकर कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष सुक्खू का सरकार पर आरोप

खबरें अभी तक। नूरपुर में हुए निजी स्कुल बस हादसे को लेकर कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष सुखविंदर सिंह सुक्खू ने प्रदेश की भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा है कि सरकार निजी स्कूलों की मनमानी को रोकने के लिए पूरी तरह से नाकाम साबित हो गई है।

वहीं सुक्खू ने कहा कि 1 साल पहले भी नूरपुर में ही एक निजी स्कूल की बस का दुर्घटना हुई थी। जिसमें कई घरों के चिराग बुझ गए थे। सरकार ने उस समय कहा था कि निजी स्कूलों की मनमानी को रोकने और निजी स्कूल में बस व टैक्सी चलाने के लिए सरकार सख्त कानून बनाएगी, जिससे प्रदेश में बच्चो कि जिन्दगी से खिलवाड़ न हो लेकिन आज सुबह हुए हादसे से साफ पता चल जाता है कि सरकार कहीं ना कहीं कानून बनाने में अभी तक कामयाब नहीं हुई है जिस वजह से इस तरह के हादसे हो रहे है। घटना पर दुख जाहिर करते हुए सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि सरकार को इस तरह की घटनाओं पर रोक लगाने के लिए कानून बनाने की जरूरत है।