स्कूलों में विंटर ब्रेक खत्म करने के फैसले पर जयराम सरकार ने लिया यू-टर्न, 6 घंटे में बदला फैसला

ख़बरें अभी तक। हिमाचल सरकार ने स्कूलों में विंटर ब्रेक बंद करने का जो फैसला लिया था वो महज सिर्फ 6 घंटे में बदल लिया गया. सरकार ने यू-टर्न लेते हुए राज्य के ग्रीष्मकालीन छुट्टियों वाले स्कूलों में विंटर ब्रेक की जगह स्प्रिंग ब्रेक के फैसले को अगले शिक्षण सत्र से लागू करने का फैसला किया है। नई अधिसूचना के अनुसार, मौजूदा शिक्षण सत्र में 6 जनवरी से होने वाली विंटर ब्रेक की छुट्टियां बरकरार रहेंगी। स्प्रिंग ब्रेक का नया शेड्यूल साल 2019-20 के शिक्षण सत्र से लागू होगा।

बता दें कि उच्च शिक्षा विभाग अधिसूचना जारी करते हुए कहा था कि 6 जनवरी से होने वाली छुट्टियों को रद्द कर उन्हें अप्रैल में दिया जाएगा।

इन जिलों में लागू नहीं होगा शेड्यूल

उच्च शिक्षा निदेशक अमरजीत कुमार की ओर से जारी अधिसूचना के अनुसार सभी ग्रीष्मकालीन छुट्टियों वाले स्कूलों में ये शेड्यूल जारी होगा। जबकि कुल्लू, लाहुल-स्पीति, किन्नौर, पांगी, भरमौर और चंबा जिला के जनजातीय क्षेत्रों में ये शेड्यूल लागू नहीं होगा।