हिमाचल सरकार अब महिलाओं को बस अड्डों पर मुहैया करवाएगी सेनेटरी नैपकिन

ख़बरें अभी तक। जयराम सरकार ने स्कूलों की तर्ज पर महिला यात्रियों को बस अड्डों पर सेनटरी नैपकिन देने की घोषणा की है। सरकार ने कई स्थानों पर वेंडिंग मशीनें स्थापित कर दी हैं। महिलाओं को जहां 30 से 40 रुपए में एक पैकेट मिलता था वहीं अब सिर्फ 5 रुपए में  सेनेटरी नैपकिन मिल सकेगा। इस योजना के लिए 42 लाख रुपये का प्रावधान किया गया है।

बता दे कि वहीं परिवहन मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने कहा कि हमने बस सफर करने वाले दिव्यांग यात्रियों की सुविधा के लिए बस अड्डों पर व्हील चेयर्स उपलब्ध करवा दी है। उन्होंने कहा कि जिन बस अड्डों पर दिव्यांगजनों की सुविधा के लिए रैंप नहीं हैं, वहां इनका प्राथमिकता के आधार पर रैंप उपलब्ध करवाया जाएगा।