राम मंदिर को लेकर पीएम मोदी का बड़ा बयान आया सामने

ख़बरें अभी तक। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राम मंदिर को लेकर बड़ा बयान दिया है. पीएम मोदी ने साफ कर दिया कि राम मंदिर निर्माण के लिए अध्यादेश लाने पर कोई भी फैसला हम अभी नही कर सकते है. जब न्यायिक प्रक्रिया पूरी हो जाएगी उसके बाद ही कोई फैसला लिया जाएगा.

समाचार एजेंसी एएनआई को दिए एक इंटरव्यू में पीएम ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि न्यायिक प्रक्रिया को धीमी गति से चल रही है, क्योंकि कांग्रेस के वकील सुप्रीम कोर्ट में ‘बाधाएं’ पैदा कर रहे थे.

राम मंदिर का मुद्दा भाजपा के लिए अब भी एक भावनात्मक मुद्दा है यह पूछे जाने पर पीएम ने कहा, ‘हमने अपने भाजपा के घोषणा पत्र में कहा है कि राम मंदिर का हल संविधैनिक तरीके से किया जाएगा. बता दें कि बीजेपी ने लोकसभा चुनाव के घोषणापत्र में कहा था कि वह अयोध्या में भव्य राम मंदिर निर्माण चाहती है.